⚡शादी की खुशियां बदली गम में, विदाई के समय फायरिंग में गोली लगने से दुल्हन खून से हुई लथपथ, अस्पताल में भर्ती
By Nizamuddin Shaikh
पंजाब के फिरोजपुर जिले में शादी के बाद दुल्हन की विदाई होने जा रही थी. उसी समय किसी ने फायर कर दिया. बंदूक की गोली दुल्हन के सिर से लगते हुए निकल गई. जिसके बाद वह खून से लथपथ होकर जमीं पर गिर गई और हड़कंप मच गया.