राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन (Farmer Protest) 27वें दिन जारी है. दूसरी ओर सरकार पर दबाब बनाने के लिए हर रोज अब 11 किसान भूख हड़ताल पर बैठने का फैसला लिया है. सिंघु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर 11 किसान 24 घंटे भूख हड़ताल पर बैठ रहे हैं. नये कृषि कानूनों (New Farm Laws) को वापस लेने की मांग पर किसान अडिग हैं. ऐसे में सरकार किसानों को मनाने की कोशिश में लगी हुई है. लेकिन अब तक उसका कोई हल नहीं निकला है. इस बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, हमें कृषि मंत्री से अभी तक बैठक का कोई निमंत्रण नहीं मिला है.
...