नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) के खिलाफ मंगलवार को किसानों का विरोध प्रदर्शन (Farmer Protest) 28वें दिन भी जारी है. नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन को करीब एक महीना होने वाला है. लेकिन अब तक केंद्र सरकार और किसान के बीच बातचीत के बाद भी मसले का हल नहीं निकला है. इस बीच 11 बजे सिंघु बॉर्डर पर एक बार फिर से किसान नेताओं की बैठक होगी. जिसके बाद केंद्र सरकार के चिट्ठी पर किसान संगठन फैसला लेंगे और उसका जवाब भेजेंगे. लेकिन अभी भी इस बात पर सस्पेंस बरकरार है कि किसान नेता सरकार से बातचीत करेंगे. दूसरी तरफ अब किसान नेता अपना आंदोलन और भी तेज करना शुरू कर दिया है.
...