⚡बिजनौर जिले में गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हाथी को भगाने गए किसान के पीछे दौड़ा हाथी.
By Shamanand Tayde
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के बढ़ापुर क्षेत्र के रामजीवाला गांव में एक जंगली हाथ ने उत्पात मचाकर रखा हुआ है. यहांपर गन्ने की फसलों को हाथ बर्बाद कर रहा है. उसे खदेड़ने गए किसान के पीछे भी हाथ ने दौड़ लगा दी.