⚡असम के उदालगुरी में भूकंप के तेज झटके, 5.8 रही तीव्रता, लोग दहशत में
By Nizamuddin Shaikh
असम के उदालगुरी जिले में आज (14 सितंबर 2025) दोपहर 16:41 IST के आसपास 5.8 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, यह भूकंप राज्य के कई हिस्सों में महसूस किया गया, जिनमें गुवाहाटी और आसपास के इलाके भी शामिल हैं.