छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर सीमा शुल्क अधिकारियों की सतर्कता ने एक बार फिर तस्करों को करारा झटका दिया. प्रोफाइलिंग के आधार पर तीन अलग-अलग मामलों में 17.939 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना) और 225 ग्राम कच्चा सोना जब्त किया गया. जब्त किए गए सोने का कुल अवैध बाजार मूल्य 18 करोड़ रुपए से अधिक का है.
...