⚡दिल्ली पुलिस ने बाइक सवार को रोका, बोले-'विधायक का बेटा हूं कैसे चालान काट दोगे', फिर बुलेट छोड़कर भागा
By IANS
दिल्ली पुलिस ने गश्त के दौरान बुलेट पर सवार दो लड़कों को रॉन्ग साइड बाइक चलाने के लिए रोका. बुलेट में मॉडिफाई साइलेंसर लगा था. जिससे तेज आवाज निकल रही थी. इतना ही नहीं वे बाइक को टेढ़े-मेढ़े तरीके से चला रहे थे.