⚡22 दिसंबर : अमेरिका में समलैंगिकों को सेना में भर्ती का कानूनी अधिकार मिला
By Bhasha
इतिहास (History) में 22 दिसम्बर का दिन कई बड़ी घटनाओं के साथ दर्ज है. वर्ष 2010 में इसी दिन अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने एक कानून को मंजूरी देकर सेना में समलैंगिकों (Lesbians) की सेवाओं को कानूनी मान्यता दे दी थी.