⚡मुंबई से सटे दहिसर में 12 साल के बच्चे ने खिलौना समझकर चला दी पिस्तौल, फिर ऐसे खुला महिला के आपराधिक इतिहास का राज
By Nizamuddin Shaikh
मुंबई से सटे दहिसर इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक 12 वर्षीय बच्चे ने गलती से एक असली पिस्तौल को खिलौना समझकर चला दी. सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने पुलिस को एक गंभीर आपराधिक मामले तक पहुंचा दिया.