⚡पुणे के दगडू शेठ गणपति मंदिर को 2 हजार किलो अंगूरों से सजाया, वीडियो आया सामने
By Team Latestly
होली के अवसर पर शुक्रवार को पुणे के प्रसिद्ध श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में अंगूर महोत्सव मनाया गया.मंदिर को नासिक के सह्याद्रि फार्म द्वारा आपूर्ति किये गए दो हजार किलो रसायन मुक्त अंगूरों से सजाया गया था.