भारत-चीन सीमा विवाद (India-China Border Dispute) के बाद मुंह की खाने के बाद चीनी सेना अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है. एक तरफ तो चीन भारत से शांति वार्ता की बात करता है लेकिन पीठ पीछे से घुसपैठ करने का कोशिश कर रहा है. एक बार फिर से चीनी सेना (PLA) लगातार घुसपैठ के प्रयास किया. इस बार चीनी सेना ने आम लोगों की तरह सादे कपड़ों में थे. TOI की खबर के मुताबिक न्योमा एरिया के चानतांग गांव जो लेह से 135 किलोमीटर पूर्व में मौजूद है. वहां पर चीनी सेना सादे खपड़े में घुस आई थी. जिसके बाद वहां के स्थानीय पशुपालकों पर अपनी धाक जमाने की कोशिश कर रही थी. लेकिन स्थानीय लोग डरे नहीं बल्कि उनका विरोध करना शुरू कर दिया.
...