⚡चेन्नई में 15 वर्षीय केयरटेकर की हत्या का मामला, घर का मालिक समेत 6 लोग गिरफ्तार
By Nizamuddin Shaikh
चेन्नई की अमिनजिकराई पुलिस ने एक 15 वर्षीय लड़की की हत्या के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह लड़की एक केयरटेकर के रूप में दिसंबर 2023 से मोहम्मद निशाद नाम के शख्स के यहां उसके बच्चे के देखभाल के लिए काम काम करती थी.