पराली जलाने का रोजाना समय अब पहले से अलग हो गया है. पहले जहां ज्यादातर पराली की आग दोपहर 1 से 2 बजे के बीच लगाई जाती थी, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में पराली जलाने का समय धीरे-धीरे शाम की ओर खिसक गया है. अब ज्यादातर पराली की आग शाम 4 से 6 बजे के बीच लगाई जा रही है.
...