⚡औरैया जिले एम्बुलेंस नहीं मिलने पर बहन के शव को भाई और पिता बाइक पर ले जाते दिखें.
By Shamanand Tayde
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक वीडियो सामने आया है. जहांपर एक परिवार की मज़बूरी और हॉस्पिटल की लापरवाही दिखाई दी है. एक युवक अपनी बहन के शव को एम्बुलेंस नहीं मिलने की वजह से बाइक पर ही ले गया.