⚡चिनाब नदी का ये नजारा सूखा देगा पाकिस्तान का 'गला', प्यासे रहने पर निकल जाएगी हेकड़ी
By Shivaji Mishra
पाकिस्तान की आंखें अब चेनाब नदी के सूखे हुए किनारों को देखकर खुल जानी चाहिए. सोमवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित सलाल डैम के सभी गेट बंद कर दिए गए, जिससे चेनाब नदी का जलस्तर अचानक गिर गया.