⚡Bihar: गया जी के कोटद्वारा पुल पर भारी बारिश के बाद दरारें, आवाजाही पर लगी रोक
By Vandana Semwal
बिहार के गया जी जिले में स्थित कोटद्वारा पुल पर भारी बारिश के बाद दरारें देखी गई हैं. ये पुल गया के डोभी ब्लॉक में स्थित है. मौसम खराब होने और लगातार बारिश से पुल की संरचना कमजोर हो गई है, जिससे उसकी सतह पर दरारें पड़ गईं.