पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी बाबा अपने भक्तों के मोबाइल में ‘हिडन ऐप’ डाउनलोड करवाता था और फिर उनके निजी पल रिकॉर्ड करता था.. वह खुद को भक्तों के दोषों का निवारक बताते हुए उन्हें गुंगी की दवा देकर अश्लील हरकतें करता था. यदि कोई भक्त उसके उपायों का विरोध करता, तो वह एक कागज पर मौत की तारीख लिखकर धमकी देता था “इस दिन तुम्हारी मृत्यु होगी.”
...