⚡ड्रोन झुंडों को तबाह कर देगा भारत का नया एंटी-ड्रोन हथियार 'भार्गवास्त्र', जानें कैसे करेगा काम
By Vandana Semwal
भार्गवास्त्र एक ऐसा सिस्टम है जो 6 किलोमीटर से भी अधिक दूरी पर उड़ रहे छोटे हवाई वाहनों (ड्रोन) का पता लगा सकता है और उन्हें गाइडेड माइक्रो म्यूनिशन से तबाह कर सकता है. इसकी खास बात है कि ये एक साथ 64 से अधिक माइक्रो मिसाइलें लॉन्च कर सकता है.