⚡कोल्हापुर में लेज़र लाइट के कारण दो लोगों की आंख हुई जख्मी
By Team Latestly
राज्य में कल गणपति बाप्पा का आगमन जोर शोर से हुआ. इसी बीच कोल्हापुर से एक चौंकानेवाली घटना सामने आई है. गणपति के जुलुस के दौरान के लेज़र लाइट के कारण एक युवक की आंख से खून बहने लगा, इसके साथ ही पुलिस कर्मी की आंखो पर भी सुजन आई है.