⚡मुंबई की विरासत को झटका, 112 साल पुराना 'बी. मेरवान' कैफे हमेशा के लिए बंद; अब बस यादों में ही ज़िंदा रहेगा
By Nizamuddin Shaikh
ई के ग्रांट रोड स्टेशन के बाहर स्थित 112 साल पुराना प्रतिष्ठित ईरानी कैफे 'बी. मेरवान एंड कंपनी' (B Merwan & Co) 1 जनवरी 2026 से स्थायी रूप से बंद हो गया है. मावा केक के लिए मशहूर इस कैफे के बंद होने से शहर के विरासत प्रेमियों में शोक की लहर है.