⚡बिहार के बाद अब 12 राज्यों में वोटर लिस्ट होगी अपडेट
By Vandana Semwal
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ग्यानेश कुमार (Gyanesh Kumar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “बिहार में पहला चरण बहुत सफल रहा, वहां शून्य अपील दर्ज हुईं. अब दूसरा चरण देश के 12 और हिस्सों में शुरू किया जा रहा है.”