रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज जितेश शर्मा ने आईपीएल-2025 में 15 मैच खेले, जिसमें 261 रन जड़े. शानदार फॉर्म में चल रहे जितेश शर्मा को विदर्भ प्रो टी20 लीग (वीपीटीएल) में एनईसीओ मास्टर ब्लास्टर की कप्तानी सौंपी गई है. जितेश ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका 'जोश बहुत हाई है'.
...