⚡सीतापुर में गिरी पानी की टंकी, सरकार ने लापरवाह इंजीनियरों पर गिराई गाज
By Shivaji Mishra
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, यहां एक निर्माणाधीन पानी की टंकी अचानक भरभरा कर गिर गई. ये घटना विकास खंड पहला के बेहमा चुनका गांव की है, जहां पेयजल योजना के तहत टंकी का निर्माण हो रहा था.