⚡चंद्रपुर जिले के टोल प्लाजा पर पिकअप ड्राइवर ने कर्मचारी को कुचला.
By Team Latestly
टोल प्लाजा पर रोजाना कही न कही पर विवाद देखने को मिलता है. चंद्रपुर जिले के चंद्रपुर बल्लारपुर के विसापूर टोल प्लाजा से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें के पिकअप वाहन के ड्राइवर ने टोल कर्मचारी को ही कुचल दिया.