⚡बाराबंकी के सरकारी स्कूल में पढ़नेवाली छात्रा ने धूल रहित थ्रेशर मॉडल बनाया है.
By Shamanand Tayde
बाराबंकी के सरकारी स्कूल में पढ़नेवाली 9 क्लास की छात्रा ने इतिहास रच दिया है. छात्रा ने धूल रहित थ्रेशर मॉडल बनाया है. जिसके कारण अब शहर ही नहीं पूरे राज्य में इस छात्रा की तारीफ़ हो रही है.