पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 494 नए कोविड मामले और 13 नई मौतें हुई हैं, जबकि नए कोरोना स्ट्रेन से 40 लोग डिटेक्ट किए गए हैं. सभी 40 व्यक्तियों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 40 में से ज्यादातर या तो यूके से आए थे या वहां से लौटे लोगों के संपर्क में आए थे.
...