By Manoj Pandey
साल 2015 में सिविल सर्विस परीक्षा की टॉपर रही टीना डाबी (Tina Dabi) और उनके पति IAS अतहर खान (Athar Khan) ने तलाक लेने का निर्णय लिया है. टीना डाबी और उनके पति अतहर खान ने जयपुर की फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है. टीना डाबी और उनके पति अतहर खान ने आपसी सहमती के बाद यह फैसला लिया है. दोनों की तरफ से फैमिली कोर्ट-1 में म्यूचअल तौर पर तलाक की अर्जी दायर कर दी है. जिसमें इस बात का जिक्र है कि आगे अब दोनों साथ नहीं रह सकते हैं. इसलिए इस शादी को शून्य घोषित किया जाए. 2015 की टॉपर रही टीना ने अप्रैल 2018 में अतहर से शादी की थी. टॉपर रही टीना ने अप्रैल 2018 में अतहर से शादी की थी. जो काफी चर्चा में थी.
...