⚡मणिपुर के सीमावर्ती जिले में बरामद किए गए 13 अज्ञात शव, पुलिस ने शुरू की जांच
By Naveen Singh kushwaha
मणिपुर की म्यांमार के साथ बिना बाड़ वाली 400 किमी लंबी सीमा है. हालांकि पुलिस, रक्षा और अन्य सुरक्षा अधिकारियों ने न तो घटना से इनकार किया और न ही पुष्टि की. विभिन्न मीडिया आउटलेट्स ने 13 शवों की बरामदगी की सूचना दी.