पॉपुलर टीवी एक्टर पार्थ समथान ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि वह SonyLiv के क्राइम शो 'CID 2' से बाहर हो रहे हैं. शो में उन्होंने ACP आयुष्मान का किरदार निभाया था, लेकिन फैन्स के एक बड़े वर्ग ने इस कास्टिंग पर नाराजगी जाहिर की थी क्योंकि वे अब भी शिवाजी साटम को ACP प्रद्युमन के रूप में देखना चाहते हैं.
...