⚡Bigg Boss 14: जैस्मिन और रुबीना के झगड़े ने घर वालों को किया हैरान, सलमान ने भी दिया झटका
By Team Latestly
सलमान खान घर वालों को झटका देते हुए कहा कि फिनाले वीक जनवरी में नहीं बल्कि अगले हफ्ते है. जिसके बाद पूरा घर हैरान रह जाता है. हर कोई आगे के लिए प्लानिंग करने में जुट जाता है. हालंकि जिसके बाद सलमान साफ करते हैं कि वो केवल मजाक कर रहे थे.