⚡Taskaree: 'तस्करी' के डायरेक्टर राघव एम. जैरथ ने खोला राज; बताया क्यों इमरान हाशमी हैं एक 'डीपली प्रिपेयर्ड' एक्टर और कैसा रहा नीरज पांडे के साथ अनुभव
By Anita Ram
नेटफ्लिक्स की नई क्राइम सीरीज 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' के निर्देशक राघव एम. जैरथ ने अभिनेता इमरान हाशमी और फिल्म निर्माता नीरज पांडे के साथ काम करने के अपने अनुभवों को साझा किया है. 14 जनवरी 2026 को रिलीज हुई इस सीरीज की हर तरफ चर्चा हो रही है.