साउथ

⚡थलपति विजय की फिल्म 'जना नायकन' से फर्स्ट लुक रिलीज

By Team Latestly

साउथ सुपरस्टार थलपति विजय का बर्थडे सेलिब्रेशन उनके फैंस के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं रहा. इस खास मौके पर मेकर्स ने विजय की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जना नायकन' का पहला जबरदस्त पोस्टर और टीज़र रिलीज कर दिया है, जिसे 'The First Roar' नाम दिया गया है. इस टीज़र में विजय एक रॉयल थ्रोन पर बैठकर तलवार थामे नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड में उनके फॉलोअर्स का हुजूम दिखाई देता है.

...

Read Full Story