⚡'सेक्रेड गेम्स' को आइकॉनिक बनाने वालों को भुला रहा Netflix?
By Team Latestly
'सेक्रेड गेम्स' को भारत में नेटफ्लिक्स की पहली बड़ी हिट माना जाता है, जिसने 2018 से IMDb पर नंबर 1 की पोजीशन पर कब्जा जमाए रखा है. इस सीरीज़ की सफलता के पीछे जिन क्रिएटर्स का हाथ रहा, अब उन्हें दरकिनार किए जाने पर विवाद गहराता दिख रहा है.