⚡रैपर टॉमी जेनेसिस की मां काली जैसी वेशभूषा पर बवाल, म्यूजिक वीडियो में की अश्लील हरकत
By Shivaji Mishra
कनाडाई रैपर 'टॉमी जेनेसिस' इन दिनों विवादों में घिरी हुई हैं. उन्हें अपने नए म्यूजिक वीडियो 'True Blue' में मां काली जैसी वेशभूषा अपनाने और आपत्तिजनक दृश्य दिखाने पर हिंदू और ईसाई समुदायों की कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है.