⚡तकनीक नई, महाकाव्य वही: ओटीटी पर 25 अक्टूबर से देखें 'एआई महाभारत', टीवी पर भी प्रसारण
By IANS
महाभारत के इतिहास को दर्शकों के जेहन में फिर से ताजा करने के लिए कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क, प्रसार भारती के साथ मिलकर महाभारत पर सीरीज लेकर आया है. ये सीरीज एआई आधारित होगी. खास बात ये है कि सीरीज को ओटीटी और टीवी दोनों पर रिलीज किया जाएगा.