पैरामाउंट ग्लोबल (Paramount Global) ने एक चौंकाने वाली घोषणा कर संगीत प्रेमियों को दुखी कर दिया है. कंपनी ने MTV Music, MTV 80s, MTV 90s, Club MTV और MTV Live को 31 दिसंबर, 2025 से यूके में बंद कर दिया जाएगा. इन संगीत चैनलों को बंद करना न सिर्फ वैश्विक संगीत और युवा संस्कृति को 40 साल से अधिक समय तक प्रभावित करने वाले एक युग की विदाई भी है...
...