मशहूर अमेरिकी गायक और गिटारवादक चार्ली प्राइड का कोरोनावायरस के संक्रमण से निधन हो गया है. वह 86 साल के थे. वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, देसी संगीत के पहले मॉडर्न ब्लैक सुपस्टार प्राइड का 12 दिसंबर को टेक्सास के डलास में निधन हो गया है. उनके पब्लिसिस्ट ने यह खबर साझा की है.
...