बॉलीवुड म्यूज़िक लवर्स के लिए 'Metro In Dino' फिल्म का इंतजार बेहद खास है, लेकिन इस फिल्म के साथ एक ग़म भी जुड़ा है – मशहूर गायक केके (KK) की कमी. संगीतकार प्रीतम ने हाल ही में एक इमोशनल वीडियो शेयर कर इस ग़म को शब्दों में पिरोया, जो हर संगीतप्रेमी की भावनाओं को छू गया.
...