बॉलीवुड के रोमांस किंग कार्तिक आर्यन अब नागराज के अवतार में नजर आएंगे. ‘नागजिल्ला - नाग लोक का पहला कांड’ नाम की इस फैंटेसी एक्शन फिल्म का पोस्टर और अनाउंसमेंट खुद कार्तिक ने सोशल मीडिया पर किया है, जिसमें वो सर्पों से घिरे एक रहस्यमयी और दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं.
...