⚡अक्षय कुमार-रितेश देशमुख की कॉमिक टाइमिंग करती है इम्प्रेस
By Shiv Dwivedi
अक्षय कुमार कई बार कह चुके हैं कि लोगों को हंसाना सबसे मुश्किल काम है और ‘हाउसफुल 5’ इस बात को बखूबी साबित करती है. फिल्म में केवल अक्षय कुमार और रितेश देशमुख ही अपने कॉमिक टाइमिंग से फिल्म को संभालते हैं, बाकी कलाकार ज्यों के त्यों नजर आते हैं.