⚡मुंबई की भीड़ से दूर, सनी देओल को भाते हैं खेतों के बीच सुकून भरे पल
By Shiv Dwivedi
बॉलीवुड स्टार सनी देओल ने हाल ही में मुंबई की बदलती तस्वीर और अपने देसी लगाव को लेकर दिल खोलकर बात की. उन्होंने कहा कि अब मुंबई एक भीड़ भरा जंगल बन चुका है और उन्हें खेतों के बीच सुकून भरा घर ज्यादा भाता है.