2020 साल भले ही स्टार्स के लिए अच्छा नहीं गया हो लेकिन 2021 साल बॉलीवुड स्टार्स के साथ साथ टीवी स्टार्स के लिए बेहतर साबित होगा. क्योंकि बॉलीवुड के कई सेलेब्स के घर जल्द ही नया मेहमान आनेवाला हैं. कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जो हाल ही में मां बन चुकी हैं, और किसी ने प्रेग्न्सी की घोषणा कर नए साल में बेबी के घर आने की खुशखबरी अपने फैंस को सोशल मीडिया के माध्यम से दी.
...