Baaghi 4 को एक “मास एंटरटेनर” कहा जा सकता है, लेकिन इसमें वह ट्विस्ट भी है जो इसे बाकी ऐक्शन फिल्मों से अलग बनाता है. कहानी रॉनी (टाइगर श्रॉफ) की है, जो एक बड़े हादसे से तो बच जाता है, लेकिन हादसे के बाद की मानसिक उथल-पुथल उसे भीतर से बदल देती है.
...