वीकेंड के वार के बाद भी बिग बॉस 19 के घर का मौसम रुख बदल रहा है. मालती चाहर के आते ही घर में कोई ना कोई, किसी ना किसी से भिड़ रहा है. पहले मालती ने तान्या मित्तल की पोल खोली और उन्हें पूल में धक्का दिया, लेकिन अब वो घर के बाकी कंटेस्टेंट के साथ भी भिड़ गई हैं. मालती ने गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, और नेहल के साथ किचन में ही वार शुरू कर दिया है.
...