⚡सरकार पेट्रोल में 20% इथेनॉल क्यों मिला रही है, क्या ये बेहद जरूरी है?
By Shivaji Mishra
भारत सरकार का 2030 तक पेट्रोल में 20% इथेनॉल मिलाने का लक्ष्य 2025 में ही पूरा हो गया है. 2023 से बेची जा रही BS6 फेज-2 गाड़ियां E20 पेट्रोल के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं, क्योंकि ये वाहन इसी मिश्रित ईंधन के लिए डिजाइन किए गए हैं.