⚡Audi Q9: अगले साल लॉन्च होगी ऑडी की नई लग्जरी SUV
By Shivaji Mishra
ऑडी ने अपनी नई और सबसे बड़ी SUV Audi Q9 को अगले साल लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. यह लग्जरी SUV ऑडी Q7 से ऊपर पोजिशन की जाएगी और BMW X7, Mercedes-Benz GLS और Range Rover जैसी हाई-एंड SUVs को टक्कर देगी.