पारदर्शिता, अच्छे अधिकारियों को सशक्त बनाना हैं FBI की प्राथमिकताएं: काश पटेल

एजेंसी न्यूज

⚡पारदर्शिता, अच्छे अधिकारियों को सशक्त बनाना हैं FBI की प्राथमिकताएं: काश पटेल

By Bhasha

पारदर्शिता, अच्छे अधिकारियों को सशक्त बनाना हैं FBI की प्राथमिकताएं: काश पटेल

संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक पद के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नामित काश पटेल ने कहा है कि जांच एजेंसी के संदर्भ में उनके दो लक्ष्य हैं- पारदर्शिता लाना और ‘‘अच्छे पुलिसकर्मियों को पद पर बनाए रखना.

...