मशहूर ब्रिटिश निर्देशक पीटर ब्रुक की डिजिटल तरीके से ‘रिस्टोर’ की गई फिल्म ‘महाभारत’ को इस वर्ष लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव (एलआईएफएफ) में प्रीमियर किया जाएगा. वर्ष 1989 में बनी इस फिल्म में द्रौपदी की भूमिका में प्रसिद्ध कलाकार मल्लिका साराभाई हैं. फिल्म में कई अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने काम किया है. अगले महीने ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट (बीएफआई) के सबसे बड़े आईमैक्स स्क्रीन पर फिल्म की ‘सेंट्रल गाला रेड कारपेट स्क्रीनिंग’ होगी.
...