वन्यजीव कानूनों के उल्लंघन के लिए 12 महीने की कैद अधिकतम सजा है. अधिकारियों ने बताया कि लड़कों के पास से चींटियां बरामद की गईं और ऐसा माना जा रहा है कि उनकी यूरोपीय और एशियाई बाजारों में तस्करी की जानी थी, जौ मौजूदा दौर में कम ज्ञात वन्यजीव प्रजातियों की तस्करी का उभरता चलन बन गया है.
...