देश की आधी आबादी धीरे-धीरे अपने पंख खोल रही है और नागर विमानन के क्षेत्र में भी उसकी असरदार भागीदारी नुमाया होने लगी है। एअर इंडिया में पहली महिला पायलट हरप्रीत ए डी सिंह ने 32 बरस पहले इस क्षेत्र में महिलाओं के लिए रास्ता बनाने का काम किया था और अब उन्होंने सरकारी विमानन सेवा की क्षेत्रीय सहायक इकाई अलायंस एअर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनकर उसमें मील का एक पत्थर जोड़ दिया है।
...